डोमेन नेम कैसे खरीदे- ब्लॉगिंग कैरियर में हम अक्सर इस बात को लेकर confused होते है के हम domain name kaise kharide आप ने यह decide ही कर लिया है के ब्लॉगिंग में कैरियर बनाना है तो आप ने सही प्लेटफॉर्म को चूना है ब्लॉगिंग के field में आपका welcome है।

दुनिया में आपके पास कुछ भी knowledge है तो आप उसे इंटरनेट के जरिए लोगों तक shaire करके आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है आपको अपनी knowledge या अपने brand को लोगो तक पहुंचाने के लिए domain name की ज़रूरत होती है।
domain names cheap price में डोमेन नेम कहा से खरीदे इस पोस्ट में मै आपको 2 famous domain names registration website के बारे में बताऊंगा जिससे आप आसानी से domain names cheap price में domain names registration कर सकते है domain को सस्ते में खरीद सकते है। अगर मैं अपनी वेबसाइट पर एक सबडोमेन जोड़ता हूं जिसमें पूरी तरह से अलग सामग्री है तो क्या यह SEO के दृष्टिकोण से ठीक है?आप एक डोमेन पर कितने भी subdomain बना सकते है. लेकिन यह seo के नजिरए से काफी अलग है आपने जितने भी आर्टिकल लिखे है उनका परफेक्ट seo कर होगा आपको और इस सब्डोमैन का आपके इस साइट से कोई लेना देना नहीं और यह seo के लिए इम्पोर्टेन्ट नहीं है.
यह पड़े Expired Domain Kya Hai: कहा से खरीदे: इसके फायदे और नुकसान
इसे पड़े CSS Kya Hai Kaise Sikhe: पूरी जानकारी
इसे पड़े URL Shortner से पैसे कैसे कमाए 2021
इसे पड़े 2021 Online Paise kaise Kamaye
डोमेन नेम क्या है? What is domain name
Computer IP address का उपयोग करता है जो संख्या की एक series होती है जिसमें अक्षर या संख्या कोईभी हो सकता है और इसके साथ domain extension जैसे .com .net .in .org का use किया जाता है।
डोमेन को अपयोग में लेने से पहले वह पंजीकृत होना चाहिए हर डोमेन नेम uniq होता है हर एक वेबसाइट का domain name अलग अलग होता है।
कोई भी दो वेबसाइट का डोमेन नेम एक जैसा नहीं होता जैसे अगर कोई type करता है ।socialtechmoney.com / डोमेन कैसे खरीदे तो वह हमारी ही वेबसाइट पर आयेगा नाही किसी की वेबसाइट पर।
blogging se paise kaise kamaye
instagram पर follower कैसे बढ़ाये
Quora से ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये: सम्पूर्ण जानकारी
डोमेन कैसे खरीदे? How to Buy domain
अगर आप अपने business को घर से ही शुरू करना चाहते है और आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते है तो आप को सबसे पहले अपने ब्लॉग के लिए कोई अच्छा सा domain name को चुनना है आपने अपने ब्लॉग के लिए जो category niche को चुना उसी से related उसी से मिलता जुलता domain name को चुने ।
डोमेन को खरीदने के लिए आपको बहुत सारे investment करने की जरूरत नहीं पड़ती indian rupees के हिसाब से आपको domain names cheap price में 100-500 के अंदर एक domain name मिल जाएगा।
और इसे आप आसानी के साथ अपने credit card / debit card/ या फिर internet banking से पेमेंट कर सकते है पूरी दुनिया में हजारों लाखो वेबसाइट है जो के हर तरह के domain sell करती है मतलब यह के variety के domain name extension आज उपलब्ध है।
• ब्लॉगर और वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाए
• ब्लॉग वेबसाइट को Google search console में कैसे add करे
• Blogging Me Fail Hone Ke karan
बेस्ट डोमेन रजिस्टर्ड कंपनी? cheapest domain registration componey
आज जितनी भी domain name sell componey है इन सब में GoDaddy सबसे बेहतर domain name sell componey है यह सबसे पुरानी और trusted componey है और एक दूसरी वेबसाइट है bigrock से मैंने अपने ब्लॉग के लिए पहला domain bigrock से ही खरीदा था।
वह एक .com domain था मैंने उसे 99 रुपए में खरीदा था bigrock में आपको यह सुविधा है के आपको यहां payment के लिए multiple option मिल जाते है आपके पास credit card/ debit card नहीं है तो आप cheque /demand draft/ direct deposit की मदद से domain ragister कर सकते है तो चलिए शुरू करते है domain name कैसे खरीदे GoDaddy bigrock से।
GoDaddy से डोमेन कैसे खरीदे
GoDaddy पर domain name ragister करना बहुत ezzy है Facebook पर account बनाने जितना आसान होता है इन steps को follow करके आप कुछ ही समय में domain name buy कर सकते है
1) domain name search करे
1. अपने mobile या computer में कोई सा भी browser खोलिए और type कीजिए GoDaddy उस के बाद आप GoDaddy की official website (godaddy.com) पर पहुंच जाएगे
2) GoDaddy के home page पर आने के बाद आपको सामने ही एक search box मिलेगा
3) Search box में आपको जिस भी नाम से domain name चाहिए उस domain का name search box में type कीजिए और search domain button पे click कीजिए।
4) अपने जो domain को search कीया है अगर वह डोमेन को किसी ने नहीं लिया है तो वह बता देंगा "YES! YOUR DOMAIN IS AVAILABLE . BUY IT BEFORE SOMEONE ELSE DOES."
5) domain के right side में आपको उसका price और select button दिया होआ होता है अगर आप एक .com domain के अलावा सारे domain extention जैसे .in .org .net खरीदना चाहते है तो आपको नीचे suggestion button से खरीद सकते है इन सब की कीमत आप को अलग अलग देना पड़ेगा
6) domain को select करने के बाद continue to cart button पर click करें।
7) अगली step में आपको कुछ additional चीजें जैसे domain privacy , hosting के option दिखाएगा आप चाहे तो इन्हे extra पैस देकर खरीद सकते है नहीं तो आप सीधे continue to cart button पर click करें।
8) फिर आप domain को कितने year के लिए buy करना चाहते है select करके proceed to checkout button पर click करें।
2) GoDaddy पे ragister करें।
1) अगर आपका पहले से GoDaddy का account बना होआ है तो आप को सिर्फ login ही करना है अगर आप new हो तो फिर आप को new customer section में continue button पर click करे
2) अगली स्टेप में आपको अपनी information जैसे address detail, mobil number, Email id भर दीजिए और खास करके मोबाइल नंबर सही से भरे क्यों के GoDaddy इसे varify करता है।
3) अपनी account information में PIN के लिए 4 digit का number use करें number ऐसा use करें जो आप को याद हो क्यों के जब आप को domain से relaited कोई भी दिक्कत आयेंगी तो आप customer care में बात करेंगे और आप से account का PIN मांगते है।
4) next step में आपको payment information select करने का ऑप्शन मिलेगा यहां आप अपनी credit card/ debit card की information डालिए और place your order button पर click करे successful payment transaction होने के बाद domain की detail आप को अपने Email I'd पर मिल जाएंगी।
5) GoDaddy पर अपने डोमेन को देखने के लिए GoDaddy की official site पर जाए और लॉगिन करे login करने के बाद Manage My Domains को select करें अब आपका domain ready है ब्लॉग के लिए।
2) BigRock Se Domain Kaise Kharide
BigRock से आप आसानी से domain खरीद सकते है BigRock एक indian domain registration website है GoDaddy की तरह तो चलिए देखते है और जानते है BigRock Se Domain Kaise Kharide
1) BigRock की official website www.bigrock.in पर जाए
2) BigRock की official site पर आने के बाद आपको home page पर एक search box दिखेगा यहां अपना domain name search करें
3) आप का domain name availablity है या नहीं आपको दिखाएगा
4) आपने जो डोमेन search करा है अगर से वह domain name available होता है तो फिर आपको उस domain को add करने का ऑप्शन दिखेगा add button पर click करिए और फिर से checkout button पर click करे
5) next step में आपको BigRock extra eddon जैसे domain privacy protection email address को payment में जोड़ देता है ये इतने important नहीं होते पर आप चाहे तो extra पैसे देकर इन्हे भी खरीद सकते है अगर आप यह सब नहीं खरीदना चाहते तो इन्हे remove कर दीजिए और proceed to payment button पर click करीऐ।
6) BigRock पर आप को लॉगिन करना होंगा फिर आप payment कर सकते है BigRock का payment और ragistration procces same to same GoDaddy की तरह ही है एक बार आप ने domain को खरीद लिया तो आप login करके देख सकते है तो दोस्तो आज की इस पोस्ट हमने सीखा domain kayse kharide
तो इस तरह से आप GoDaddy ओर BigRock से domain में खरीद सकते है आप domain को किसी भी website से खरीद सकते है मै ज़्यादातर domain को GoDaddy से खरीदता हो मैंने अबतक 8 domain को GoDaddy से खरीद चुका हूं
इसे पड़े क्रिप्टोग्राफी क्या है इसके प्रकार और परिभाषा
इसे पड़े Firewall क्या है | किस लिए इस्तेमाल होता है
Domain kaise kharide (GoDaddy BigRock)
हमें पूरी उम्मीद है के आप को हमारा यह पोस्ट डोमेन नेम क्या है और GoDaddy BigRock से डोमेन कैसे खरीदे 2020 हिंदी में जानकारी पसंद आई होंगी मेरा हमेशा से यही प्रयास रहा है के GoDaddy se domain kaise ragister kare और डोमेन कैसे खरीदे के बारे में आप को पूरी जानकारी प्रदान करो ।
ताके उन्हें उस article के बारे में कोई दूसरी तरफ search करना ना पड़े यदि आप को इस पोस्ट से domain kayse banate hai पसंद आया है या कुछ सीखने को मिला है तो इस पोस्ट को अपने social media account जैसे Facebook Twitter पर जरूर share करे
thanks , very helpful for me
ReplyDelete