Ads

वेब होस्टिंग कहा से ख़रीदे 2020 हिंदी में full guide

 


अगर आप भी confused हो रहे है के वेब होस्टिंग कहा से ख़रीदे। ब्लॉग वेबसाइट के लिए, तो आप का यह confusion इस post से दूर होने वाला है। दोस्तों किसी भी ब्लॉग या Website को शुरू करने के लिए आपको एक सही वेब होस्टिंग चुनना बहुत जरुरी है।  hosting कहा से ख़रीदे? ये सबसे बड़ा सवाल है क्यों की इंटरनेट मे आपको बहुत सारी web hosting companies मिल जाएँगी। जो आपको बेस्ट सर्विस प्रोवाइड करने का वादा करती है। लेकिन उनमे से कुछ ही कंपनी है जो अपने वादे को पूरी करती है। वेब होस्टिंग आपको बहुत ही सोच समझकर लेना चाहिए। आज के इस पोस्ट मे आपको इसी चीज़ के बारे मे बताऊंगा की आपको कौनसी होस्टिंग कंपनी को चुनना चाहिए। जिस से आप आसानी से अपने ब्लॉग को  Run कर सकते है।


वैसे तो आपको इंटरनेट मे फ्री होस्टिंग मिल जाएगी। बहोत सी कंपनी है जो आपको फ्री होस्टिंग प्रोवाइड करती है। लेकिन उन होस्टिंग मे कुछ खामिया होती है। कहते है ना अपनी चीज़ तो अपनी ही होती है। बहुत से न्यू ब्लॉगर फ्री होस्टिंग चुनते है।


अगर आप एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनना चाहते है। तो फ्री होस्टिंग गलती से भी प्रयोग ना करे। आप सीरियस ब्लॉगिंग करना चाहते है तो कुछ पैसे खर्च करे।यकीन मानिये आपको आगे जाके बहोत फायदा होगा। इसमे आपको बहोत से एडवांस्ड फीचर मिलेंगे जो की आपके ब्लॉग को SEO फ्रेंडली बनाता है।


वेब होस्टिंग कहा से ख़रीदे। इस टॉपिक के बारे मे जाने से पहले आपको ये जानना बहोत जरुरी है। की web hosting क्या है और वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है। क्यों की होस्टिंग सर्विस भी बहुत सारे टाइप के होते है लेकिन मै आपको जो 4 types की वेब होस्टिंग  सबसे ज़्यादा  इस्तेमाल होते है उन के बारे में यह हमने नीचे बताया है



वेब होस्टिंग के प्रकार


1. shared hosting
2. dedicated hosting
3. vps hosting
4. cloud hosting




Web Hosting कहा से खरीदना चाहिए


यदि आप एक succesful ब्लॉगर बनना चाहते है। तो आपको एक सही वेब होस्टिंग कंपनी को चुनना बेहद जरुरी है। होस्टिंग खरीदते समय अगर आप चाहते है के आपके सारे visitors India से ही हो। तो आपको India से hosting खरीदना बेहतर रहेगा। क्यों के आपकी hosting का server आपके country से जितना दूर रहेगा website को access करने में आपको उतना time लगेगा। और आपको इस चीज पर भी खास  ध्यान देना चाहिए की Renewal के वक़्त कितना Paise लग रहे है।


 क्युकी बहुत से  hosting Provider पहले तो Discounted Price में दे देते है पर Renewal के Time पर नहीं देते। Market में बहुत से Hosting Provider है। जो की काफी कम Price में Hosting प्रोवाइड करते है। Hosting Website का Customer Technical Support अच्छा होना चाहिए जिनसे आप किसी प्रॉब्लम पर जल्द से जल्द Contact कर सको। आपको मै ऎसे ही best hosting website  बताऊंगा  जिससे आपको समझ मे आ जायेगा की कौनसी कंपनी से आपको होस्टिंग सर्विस लेनी चाहिए ।



कौन सी कंपनी से होस्टिंग खरीदें?


Web Hosting खरीदने के लिए आपके पास बहुत सारे componey आयेंगे। पर आपको ये decide करना पड़ेगा के आपको अपने जरूरतों के हिसाब से कौनसा hosting company ठीक रहेगा। यहां हमने नीचे बेस्ट होस्टिंग कंपनी लिस्ट बताई है जो हर एक ब्लॉगर के लिए बेस्ट होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है।



बेस्ट वेब होस्टिंग कंपनी 2020


1. Hostinger
2. Hostgator
3. BlueHost
4. Siteground
5. Godaddy


ये टॉप 5 कंपनी है जो की इंडिया मे बहोत पोपुलर है। ज्यादातर शुरुवाती ब्लॉगर इन्ही कंपनियों से web hosting सर्विस को खरीदते है। क्यों की ये कंपनी भरोसे लायक है। और काफी कम price में बेस्ट होस्टिंग सर्विसेज देती है। तो चलिए आइये इन कंपनी के फीचर के बारे मे जान लेते है। उसके बाद आप समझ जायेंगे की होस्टिंग कहा से खरीदना चाहिए।




1. Hostinger


hostinger वेब होस्टिंग की दुनिया में सबसे ज़बरदस्त hosting provider componey है। यह बहुत कम दामों में बहुत ही फास्ट होस्टिंग provide करती है। होस्टिंग का servers 1000 mbps connection lines से connected है। जिसके कारण इनका performance बहुत ही बेहतरीन है। यह 99.9% uptime की गारंटी देते हैं। और यह अपने customer के लिए 24/7 customer support प्रदान करती है।


Hostinger एक ऐसा Hosting Provider है जिसमे आप को Affordable Price के साथ अच्छे Features और Best Customer Support मिलता है। अगर आपको एक बहुत बढ़िया hosting एक limited budget में चाहिए। तो फिर Hostinger आपके लिए सबसे best option है। इस का पहला प्लान है।


1. Single Web Hosting  यह ₹ 59 से शुरू होता है। जिसमें


• 1 Website

• 1 Email

• 100,000 Monthly Visitors

• Free SSL Certificate

• LiteSpeed Cache

• WordPress Acceleration (LSCWP)

• Cloudflare Protected Nameservers

• Github Integration

• 24/7/365 Support

• 99.9% Uptime Guarantee

• DNS Management

• Access Manager


यह Basic Plan है। जिसमें आपको limited features मिलते है। इस का दूसरा प्लान है।


More features  click here_ 



2. Premium Web Hosting Plan, यह ₹ 119  से शुरू होता है।


 जिसमे आपको नीचे दिए features मिलते है।


• 100 Websites

• 100 Email Accounts

•  UnlimitedMonthly Visitors

• 2X Allocated Resources

• Free SSL Certificate

• Free Domain

• LiteSpeed Cache

• WordPress Acceleration (LSCWP)

• Cloudflare Protected Nameservers

• Github Integration

• 24/7/365 Support

• 99.9% Uptime Guarantee

•  DNS Management

• Access Manager

• Unlimited MySQL Databases

• 100 Subdomains

•  Unlimited FTP Accounts

• Weekly Backups


यह प्लान काफी अच्छा प्लान है। क्युकी इसमें आपको cheap price मे web hosting के साथ अच्छे Features भी मिलते है। जो की Beginners के लिए Best प्लान है। सबसे अच्छी बात इसमें ये है की इसमें आपको Free Domain भी मिलता है।


मतलब आपको इसके लिए अलग से पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है। और इसके Side में आपको Coupon का भी Option मिलता है। जहा आप Coupon Code डालके Discount भी ले सकते है। मेरी आपको सलाह रहेंगी। आप इस प्लान को ले,क्यों के आपको इस प्लान में बहुत ज़्यादा featurese मिल रहे है।



3. Business Web Hosting जो ₹219 से start होता है। 

इस की हमे जरुरत नहीं है। क्युकी अगर आपको शुरवात करना है। और आप Beginners है। तो अभी  आपको इसकी जरुरत नहीं है फिर भी इसमें क्या क्या features मिल रहे है देख लेते है।


• 100 Websites

• 100 Email Accounts

• Unlimited Monthly Visitors

• 4X Allocated Resources

•  Free SSL Certificate

• Free Domain

• LiteSpeed Cache

• WordPress Acceleration (LSCWP)

• Cloudflare Protected Nameservers

• Github Integration

• 24/7/365 Support

• 99.9% Uptime Guarantee

• DNS Management

• Access Manager

• Unlimited MySQL Databases

• 100 Subdomains

• Unlimited FTP Accounts

• Unlimited Cronjobs

• SSH Access



2. Hostgator


होस्टगैटर का नाम टॉप web hosting कंपनियों मे आता है। जब बात Web Hosting की आती है, तो Hostgator एक ऐसा नाम है। जिसका पूरी दुनिया में नाम है। और ये अपने quality customer support और बढ़िया सर्विस के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। इस का पहला प्लान है।


1. shared hosting ₹99 से शुरू होता है।


 जिसमें आपको नीचे दिए features मिलते है।


 • 1 website

 • 10 GB Disk Space

 • 100 GB Transfer

 • 1-click installation

 • Free cPanel

 • New - PHP 7.1


और इसका दूसरा प्लान है


2. Wordpress hosting plan ₹249 से शुरू होता है। 

जिसमें दिखाएं गए features मिलते है।


• Unlimited websites hosted

• Free SSL certificates

• 1 click Wordpress Installation 

• Dual Core CPU 

• 5 GB Storage 

• 2 GB RAM

• Visitors up to 25K/month Unlimited

• Email Accounts MOJO

• JetPack Plugin


इसके साथ आपको 45 दिन का मनी बेक गारेंटी देता है। इसका मतलब अगर आपको ये होस्टिंग पसंद नहीं आई तो आप अपना पैसा वापस ले सकते है।
अगर आपको होस्टिंग में कुछ भी दिक्कत होतो। यह  कंपनी आपको  24×7 घंटे मदद का वादा करते है।  लेकिन ऐसा कुछ नहीं है रात के टाइम कस्टमर केयर चैट ऑफ कर देते है। और आप जब भी ऑनलाइन चैट हेल्प लेंगे तो आपको 5-10 मिनट तक वेट करना पड़ता है। अगर आपका ब्लॉग हिंदी मे है।  तो  hostgator प्लान और फीचर बेस्ट  है जिसे आप देख सकते है।


यदि आप hostgator से डिस्काउंट पाना चाहते है। तो आपको एक टिप्स देना चाहूँगा। ये टिप्स अगर आप यूज़ करते है तो आपको 40% से 60% तक का डिस्काउंट मिल सकता है। तो टिप्स ये है की hostgator हर हफ्ते एक डिस्काउंट कूपन साईट मे देता है। जो की आपको hostgator की ऑफिसियल वेबसाइट पे दिख जायेगा। इस डिस्काउंट मे आपको 20% से 60% तक का डिस्काउंट मिल जाता है। तो आप हर रोज वेबसाइट चेक करते रहे।


3. Bluehost


ज्यादातर ब्लॉगर वर्डप्रेस(wordpress) प्रयोग करते है ब्लॉगिंग के लिए। और Bluehost के बारे में एक special बात ये भी है। की Bluehost को वर्डप्रेस ने ऑफिशियली कहा है। की bluehost होस्टिंग बेस्ट है। वर्डप्रेस के लिए। बहुत से टॉप इंडियन ब्लॉगर ने भी कहा है। की bluehost कंपनी बेस्ट है। वेब होस्टिंग के लिए। लेकिन आपको पता है। bluehost IN  इंडिया का सर्वर अलग है और bluehost US का सर्वर अलग है‌। Bluehost एक  Hostgator की  तरह same to same componey है। लेकिन उनकी services और plans में काफी फरक है।  quality of service और customer support एक जैसा है। Bluehost समय-समय पर discounts ऑफर करता है। आपको उन discounts का फायदा उठाना चाहिए।


 जितना reliable आप web hosting के लिए Hostgator पर मिलते है। उतने ही Bluehost पर भी। Bluehost फिलहाल 20 लाख से भी ज्यादा websites को host कर रहा है। और इस समय की best web hosting providers में से एक है। अब ऐसे मे अगर आपने हिंदी ब्लॉग बनाया है। और आप इंडिया को टारगेट करना चाहते है। तो Bluehost india से होस्टिंग को खरीदना सही है। मे ऐसा इसलिए कह रहा हु। क्यों की अगर आपका सर्वर इंडियन मे होगा तो आपके ब्लॉग की स्पीड Bluehost US से ज्यादा होगी। और ज्यादा स्पीड वाले ब्लॉग को गूगल ज्यादा पसंद करता है। और सर्च इंजन मे ज्यादा जल्दी इंडेक्स करता है। चलिए जानते है bluehost आप को कौन कौन से प्लान देती है। इस का पहला प्लान है


1. Basic Plan ₹ 199 से शुरू होता है।

 जिसमें आपको नीचे दिए है features में मिलते है।


• 1 Website

• 50 GB SSD Storage

• Unlimited bandwidth

• Free SSL certificate

• Standard performance

• 1 inclued domain

• 25 subdomain

• Free domain name


2. Plus ₹ 299  यह प्लान में आपको नीचे दिए गए features मिलते है।


• Unlimited website

• Unlimited bandwidth

• Unlimited storage

• Standard performance

• Free SSL certificate

• Unlimited subdomain

• Unlimited free domain

• Domain privacy


3. Choice plan ₹ 349 से शुरू होता है।

 जिस में आपको नीचे दिए गए features मिलते है।


• Unlimited website

• Unlimited bandwidth

• Unlimited storage

• Free SSL certificate

• Unlimited subdomain

• Free domain name

• Domain privacy

• Unlimited parked domain

• Daily backup


यह features मिलते है आप को hostgator में। पर इन सब प्लान में सबसे बेस्ट प्लान basic plan है। क्यों के आपको बहुत सारे features इसमे दिए जा रहे है। और साथ ही इसकी price भी बहुत कम है। इस का दूसरा प्लान भी अच्छा है। ये प्लान भी आपके लिए बेस्ट प्लान साबित हो सकता है। 



4. Siteground


Siteground Features के बारे में बात करते है। जिससे आप को decide करने में आसानी होगी। के  siteground hosting को चुनना चाहिए या नहीं ।

सबसे पहले तो SiteGround की ख़ास बात ये है। की अगर आपकी Website WordPress पर है। या आप बनाना चाहते है। तो आपको manually कोई भी process नहीं करनी पड़ती। siteground आपके लिए ये Automated तरीके से सब कुछ  करता है।  इसमें आप Hosting लेने से WordPress install करने तक सभी process automatically होती है। अगर आप एक non-technical person है।  फिर भी आप बिना किसी दिक्कत के siteground पर अपना पहला WordPress Blog   शुरू कर सकते है। चलिए देखते है  siteground  क्या क्या प्लान और  features है देती है। इसका पहला प्लान है


1. Startup plan $ 6.99 से शुरू होता है।

 indian rupees के हिसाब से आपको  ₹ 489 में पड़ता है। इसमें आपको नीचे दिए गए features मिलते है।


• 1 Website

• 10 GB Web Space~ 10,000 Visits Monthly 

• Traffic

•  Free SSL

• Daily Backup
• Free CDN
• Free Email
• Managed WordPress
• Unlimited Databases
• 100% renewable energy match
• 30-Days Money-Back


अगर हम in-depth बात करे तो। siteground आपको One-click WordPress auto-installation के साथ Transfer, WP-CLI, Auto-upgradation, Site Staging, Site data  Scanner, etc. ऐसी बहुत से features आपको Free में प्रदान करता है.


5. Godaddy


godaddy जो की डोमेन नेम के लिए बहुत ही ज्यादा पोपुलर है। ज्यादातर ब्लॉगर डोमेन को godaddy से खरीदते है। क्यों की ये आपको बहुत ही सस्ते दामो मे डोमेन प्रोवाइड करता है। Godaddy दुनिया की top hosting companies में से एक है। आपके और मेरे जैसे users को ब्लॉगिंग की शुरुआत करने के लिए सभी प्रकार के hosting और domains ऑफर करता है। लेकिन अब बहुत से ब्लॉगर इससे web hosting भी खरीद रहे है।‌ और उनका opinion बहुत अच्छा आ रहा है। तो ऐसे मे आप godaddy से भी होस्टिंग खरीद सकते हो। GoDaddy आप को कम rate में अच्छे प्लान देता है। जिसमें  आपको स्टार्टर प्लान,इकॉनमी प्लान,डीलक्स प्लान, और अनलिमिटेड प्लान मिलेंगे। आप अपनी जरुरत के हिसाब से खरीद सकते है।  इसका पहला प्लान है ।


1. Starter plan ₹99 से शुरू होता है।

 और इस में नीचे दिए गए features मिलते है।


1 website

30 GB storage capacity

256 MB RAM

1 database

Unmetered bandwidth 

Free 1-click WordPress install


यह था GoDaddy पहला प्लान। अब इस के दूसरे प्लान की बात करते है।


2. Economy Plan ₹199 से शुरू होता है।

 जिसमें आपको नीचे दिए गए features मिलते है।


• 1 website

100 GB storage

Standard Performance

10 databases

Unmetered bandwidth 

Free 1-click WordPress install

Free Professional Email 

• Free domain 



3. Delux Plan ₹239 से शुरू होता है।

 जिसमें आपको नीचे दिए गए features मिलते है।


• Unlimited websites

• Unlimited storage

• Standard Performance

25 databases

• Unmetered bandwidth 

• Free1-click WordPress install

• Free Professional Email 

• Free domain 

GoDaddy का सबसे अच्छा web hosting plan economy plan है। जो लोग ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते। उनके लिए यह बेस्ट प्लान मेरे हिसाब से। अब आपकी मर्ज़ी के इनमें से कोनसा प्लान लेते हो।



वेब होस्टिंग खरीदने के लिए payment कैसे करे


अगर आप India के जितने web hosting providers है। उनसे hosting खरीदते है। तो आपको उसके लिए credit card की जरुरत नहिं पड़ेगा। आप अपने ATM card या फिर Internet banking के जरिये खरीद सकते है। एक बार आप hosting खरीद लेते है तो आप आसानी से उसको अपने domain name के साथ जोड़ कर access कर सकते हैं।



तो दोस्तो अपने  कौन सी वेब होस्टिंग को चुना?


ये है कुछ web hosting कंपनी जो की एक सुरुवाती ब्लॉगर के लिए बहुत अच्छा है। आप इन वेब होस्टिंग कंपनियों से वेब होस्टिंग को खरीद सकते हो। और अपने ब्लॉगिंग करीअर को शुरू कर सकते है। वैसे अगर आपके पास ज्यादा पैसा नहीं है। मे आपको सलाह दूंगा की आप hostgator से होस्टिंग ख़रीदे। इसलिए क्यों की hostgator मे आपको 40%,50%, 60% तक का डिस्काउंट मिल जाता है। आपको ₹3000 मे 2 साल तक की होस्टिंग सर्विस मिल जाएगी जो की आप आराम से दे सकते है।

दोस्तो मुझे उम्मीद है आपको मेरा यह article वेब होस्टिंग कहा से ख़रीदे 2020 हिंदी में जानकारी पसंद आयी होंगी। हमे comment करके जरूर बताये। की आपको यह article कैसा लगा।  यदि आपको हमारा यह article पसंद आया होगा। तो कृपया इस post को social networks जैसे facebook और twitter पर जरूर share कीजिये। और उन्हें भी अपना blog बनाने में मदद करे।

No comments:

Powered by Blogger.