Ads

2021 में सबसे अच्छी फ्री वेब होस्टिंग कौन सी है

आज मैं आपको बेस्ट फ्री वेब होस्टिंग 2021. हिंदी में जानकारी देने वाला हु।  किसी भी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए हमें एक अच्छा वेब होस्टिंग की जरुरत पड़ती है.

हालंकि आप ब्लॉगर पर भी free hosting से वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते है। लेकिन ब्लॉगर पर आपको उतना ज्यादा फीचर्स नहीं मिलता है जितना आपको वर्डप्रेस पर मिलता है।

लाइफटाइम  फ्री होस्टिंग कहा से खरीदे? या ब्लॉग के लिए फ्री होस्टिंग कैसे खरीदे? ये सवाल अक्सर आप लोग  सर्च करते है। लेकिन आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप को 2021 फ्री होस्टिंग कहा से खरीदे

कहीं और सर्च नहीं करना पड़ेगा। ये तो हमे मालूम है के  blogger.com  के अलावा अगर हम अपनी वेबसाइट को वर्डप्रेस पर होस्ट कर रहे है। 

तो हमें खुद की वेब होस्टिंग की जरूरत पड़ती है। और बहुत से लोग होते है। जिनके पास खुद की होस्टिंग को buy कर ने के लिए पैसे नहीं होते।

अगर आपने decide ही कर लिया है। अपने वेबसाइट को वर्डप्रेस पर होस्ट करना है। तो आज मै आपको इस पोस्ट में best free web hosting के बारे में बताने वाला हूँ। तो अगर आप भी अपने वेबसाइट को वर्डप्रेस पर होस्ट करने के लिए free web hosting की तलाश में हैं। 

तो आप इस पोस्ट को लगातार पढ़ते रहिये। यहां हमने लाइफटाइम  होस्टिंग और कुछ सालो तक चलने वाली  फ्री होस्टिंग के बारे में डिटेल में समझाया है ।

दोस्तों किसी भी वेबसाइट के  होस्टिंग बहुत ही ज्यादा मायने लगता है। हालंकि आप ब्लॉगर पर भी free hosting से वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते है। 

लेकिन ब्लॉगर पर आपको उतना ज्यादा फीचर्स नहीं मिलता है जितना आपको वर्डप्रेस पर मिलता है। तो अगर आपको एक अच्छा वेबसाइट बनाना हैं तो आपको एक अच्छा होस्टिंग लेने की जरुरत है। 

लेकिन अगर आपके पास अभी उतना बजट नहीं है की आप एक अच्छा प्रीमियम hosting ले सके। तो आज मै आपको इस पोस्ट में best free webshoting ke baare में बताने वाला हूँ। तो आप इस पोस्ट को लगातार पढ़ते रहिये।


सबसे अच्छी फ्री वेब होस्टिंग 2021| Top Best Free Web hosting 2021 in hindi 

दोस्तों आप इस लिस्ट में top best webhsoting के  बारे में जान सकते है। और अगर आप अभी प्रीमियम होस्टिंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहते  आप इन फ्री होस्टिंग कोई भी होस्टिंग का इस्तेमाल कर सकते है। 


1. Infinity free

Infinity free सबसे बेस्ट फ्री वेब होस्टिंग कंपनी है। यह आप को अपने होस्टिंग में वह सब features  देती है। जो हमे premium hosting में देखने को मिलती है। और ये best free web hosting sites 2021 में टॉप पे रही है. infenity free आपको अच्छा  फ्री वेब होस्टिंग प्रोवाइड करता है। 

बहुत से लोग अपने ब्लॉग को शुरू करना चाहते है पर उनके पास पैसे ना होने के कारण  वेब होस्टिंग को purchase नही कर पाते आप अपने ब्लॉग को infenity free पर फ्री में होस्ट कर सकते है 

लाइफटाइम के इस के लिए आपको एक रुपए भी किसी को नहीं देना होंगा ।  infenity free में आपको फ्री स्पेस के साथ होस्टिंग प्रोवाइड करता है। अगर आप फ्री होस्टिंग इस्तेमाल करना चाहते है। तो आप इस होस्टिंग इस्तेमाल कर सकते है। 

क्योकि यह होस्टिंग कंपनी को फ्री होस्टिंग कंपनी में सबसे बेस्ट माना जाता है। इसलिए आप अपनी ब्लॉग या वेबसाइट को infenity free पर होस्ट कर सकते हैं। इस में आपको क्या features मिलते हैं देख लेते है


• Unlimited Disk Space
• Unlimited Bandwidth
• 400 MySQL Databases

• PHP 5.4, 5.5, 5.6, 7.4
• MySQL 5.6
• Full .htaccess support

• Free Subdomain Names
• Free SSL on your own domains
• Free DNS Service


2. 000 webhost  

 ooo web host एक फ्री होस्टिंग provider componey है यह hostinger.in की वेबसाइट है जिसमें आप unlimited lifetime free web hosting मिलती है। मतलब के Free Host और Domain फ्री में देता है.

वेबहोस्टिंग आपको एक  अच्छा और फ्री वेबहोस्टिंग प्रोवाइड कराती है। आप यह  होस्टिंग का इस्तेमाल करते है तो आपको किसी भी तरह का कोई दिक्कत देखने को नहीं मिलता है। 

और आपको यह 24/7 custamer sapport देती है। यह फ्री वेबहोस्टिंग आपको एक अच्छा होस्टिंग प्रोवाइड करता है इस वक्त इस होस्टिंग के 18 मिलियन यूजर है। 

अगर आप कोई एक ब्लॉग के लिए फ्री होस्टिंग लेना चाहते है तो आप इस होस्टिंग को try कर सकते है। इसके आलवा ooo webhost आपको कई सारे फीचर्स देता है जैसे


• 1 Website
• 300MB Disk Space
• Cloudflaire Protection
• 99% Uptime Guarantee
• 1X Allocated Resources
• 1 FTP Account
• 1 Cronjob
• 1 MySQL Database

यह भी पड़े. Expired Domain कैसे और कहा से ख़रीदे 

3. x10hosting 

x10hosting से आप फ्री में होस्टिंग खरीद सकते है   आप इस फ्री होस्टिंग कंपनी पर अपने ब्लॉग वेबसाइट को होस्ट कर सकते है। x10hosting आपको 100% pure cloud SSD Servers, अनलिमिटेड बैंडविड्थ और अनलिमिटेड डिस्क प्रोवाइड करता है 

जहा पर आप अपने वेबसाइट को होस्ट कर सकते है। एक free hosting में आप को इतने सारे फीचर्स मिलते हैं जिससे आप अपनी साइट को होस्ट कर सकते है। यह होस्टिंग कंपनी आपको ये सभी फीचर्स प्रोवाइड कराती है 



• unlimited disk space

• unlimited bandwidth

• Free Website Builder

• Free cpanel Hosting

• 1-Click Software InstallationSupport & Upgrades

• Free Subdomain

• Free Website Builder



• SEO Friendly Article कैसे लिखे. जो Google में Rank करें.
• Black Hat SEO और White Hat SEO क्या है

• Robots.txt क्या है और सही Robots.txt कैसे बनाए।

• Meta Tag क्या है इसके प्रकार और इनका इस्तेमाल हिंदी में



4. Byethost

आप Byethost से  free में web hosting ले सकते है  यह साइट भी आप को मोफ्त में होस्टिंग देती है  और features भी काफी सारे इसमें देखने को मिलते है। 

x10hosting site पर अब तक कुल 122,571,223 ब्लॉग या वेबसाइट होस्ट है अगर आप इस वेबहोस्टिंग का इस्तेमाल करते है तो आपको बिना किसी एड्स के इस free web hosting का इस्तेमाल कर सकते है। 

आप इस होस्टिंग की मदद से बहुत ही आसानी से अपनी वेबसाइट को होस्ट कर सकते है। आप अगर Byethost का इस्तेमाल करते है तो आपको यह सभी फीचर्स मिलती है


• 5500 MB Disk Space
• 1-Click WordPress Installation
• 24×7 Support
• Easy cPanel
• Clustered Server
•  No Ads

• Free SSL Certificate

• Free Community Access (Forums)



5. GoogieHost

GoogieHost आपको एक बहुत ही अच्छी होस्टिंग provide करता है। Googiehost आपको बिना किसी investment के वेबसाइट शुरू करने के लिए फ्री होस्टिंग, वेबसाइट बिल्डर, ईमेल, सपोर्ट और बहुत कुछ प्रदान करता है। 

Googiehost आप को एक क्लिक पर 480+ से अधिक  स्क्रिप्ट install  करने की facilities देती है। और यह आपको 24/7 कस्टमर सपोर्ट प्रोवाइड करता है। 

अगर आप अपने वेबसाइट को फ्री में होस्ट करना चाहते है तो आप इस होस्टिंग का इस्तेमाल कर सकते है। यह होस्टिंग कंपनी आपको ये सभी फीचर्स प्रोवाइड कराती है।


• Unlimited Bandwidth
• 1GB SSD Storage
• Free Business Emails
• WordPress Auto Installer
• Free Sub Domain
• Spam Protection 
• Free Website Builder
• Free SSL certificates



 6. Awardspace 

award space भी एक फ्री होस्टिंग कंपनी है जहा पर आप अपने ब्लॉग को होस्ट कर सकते है। Awardspace आप को बहुत सारे features देता है  इस में आपको 99% का uptime और 24/7 custamer सपोर्ट मिलता है आप चाहे तो आप अपना ब्लॉग को यहाँ पर होस्ट कर सकते है। awardspace आपको ये सभी फीचर्स प्रोवाइड करता है।


• 100% AD-FREE

• 5 GB BANDWIDTH

• INSTANT ACCOUNT ACTIVATION

•  PHP MY ADMIN

• 99.9% UPTIME

• 1000MB DISK SPACE

•  FULL MSQL DATABASE SUPPORT

• 24/7 SUPPORT


7. FreeHosting

जैसे की नाम से ही पता चलता है की ये वेबसाइट आपको फ्री होस्टिंग वो भी बिना किसी एड्स के प्रोवाइड कराती है तो आप इस होस्टिंग का इस्तेमाल कर सकते है।  

आपको अच्छा फ्री होस्टिंग प्रोवाइड कराती है। अगर आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को फ्री में होस्ट करना चाहते है तो आप इस होस्टिंग कंपनी का भी इस्तेमाल कर सकते है। 

ये होस्टिंग आपको अनलिमिटेड बैंडविड्थ भी प्रोवाइड करता है इसके अलवा ये होस्टिंग कंपनी आपको ये सभी फीचर्स प्रोवाइड कराती है ।


• 10 GB of disk space

• Unlimited bandwidth

• 1 MySQL database

• 1 e-mail account

• 1 hosted website



• वेब होस्टिंग कहा से ख़रीदे 2020

• डोमेन नेम क्या है और GoDaddy BigRock से डोमेन कैसे खरीदे 2020

• ब्लॉग के लिए Keyword research क्या है कैसे करे

• SEO क्या है?और यह काम कैसे करता है seo कैसे सीखें in हिंदी

• Blogger और wordpress पर free ब्लॉग कैसे बनाए

• Alexa Rank क्या है



8. Freehostia 

Freehostia site आपको एक best free web hosting  की सुविधा देती है। काफी अच्छा अच्छे features इस होस्टिंग में आपको मिल जाएंगे। Free hostia आप को 1 क्लिक वर्डप्रेस इनस्टॉल करने की सर्विस देती है।  

तो अगर आप एक फ्री होस्टिंग से अपने ब्लॉग को होस्ट करना चाहते है तो आप इस होस्टिंग का इस्तेमाल कर सकते है। freehostia आपको नीचे दिए गए सभी फीचर्स प्रोवाइड करता है ।


• 5 Hosted Domain
• 250MB Disk Space 
• 6GB Monthly Traffic

• 3 E-mail Accounts 
• 1 MySQL v.5 Databases 
• 10MB MySQL Storage



अगर आप अपने वेबसाइट  में होस्ट करना चाहते है तो मै आपको infenity free web hosting site को recommend  क्यों के यह होस्टिंग कंपनी आपको बहुत सारे अच्छे फीचर्स दे रही है 

और बहुत सारे ब्लॉगर infenity free hosting को best में  अपने ब्लॉग या वेबसाइट को होस्ट कर सकते है। लेकिन फ्री होस्ट को इस्तेमाल करने के कई सारे प्रॉब्लम्स है और यह सिक्योरिटी के नजर से भी ठीक नहीं है। 



अपने कौन सी बेस्ट  फ्री वेब होस्टिंग को चुना है

तो अब आप जान चुके है top best free web hosting 2021 hindi में जानकारी। तो दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको best free web hosting  कौनसी है  पता चल चूका होगा।  आपको यह पोस्ट  कैसा लगा आप अपना फीडबैक कमेंट बॉक्स में बता सकते है। अगर आपको best free web hosting website in hindi के बारे में आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। 

No comments:

Powered by Blogger.