Ads

4 Reason के वजह से Google My Business में आप का बिज़नेस नहीं दिख रहा

  मेरा कारोबार google पर क्यों नहीं दिख रहा। दोस्तों  आपने गूगल पर अपना बिज़नेस लिस्ट  कर दिया वेरीफाई कर दिया लेकिन फिर भी वह  Near By में नहीं दिखाई दे रहा है। गूगल पर अपना बिजनेस लिस्ट करने के बाद हर कोई इंतज़ार करता है कि पिन वाला पोस्ट कार्ड आए और अपना बिजनेस वेरीफाई करें वेरीफाई करने के बाद आप सबसे पहले अपने बिजनेस को सर्च करके देखते हैं तो हमारा बिजनेस  सर्च result में नहीं दिखाई दे रहा है। Google My Business में अपना business कारोबार लिस्ट करने के बात तुरंत वह सर्च रिजल्ट में नहीं दिखाई देते। आप बिज़नेस को वेरीफाई करने में कुछ गलती कर देते हैं। जिससे आपके कारोबार सर्च रिजल्ट में नहीं दिखता है। गूगल माय बिजनेस में मेरा खाता स्थायी रूप से बंद बता रहा है क्यों?  दोस्तों 4 बड़े Reason की वजह से आपका बिज़नेस गूगल पर नहीं दिखाई दे रहा है चलिए जानते हैं वह 4 बड़े रीज़न क्या है।

1. Location ( जगह )


Google My Business का सर्च रिजल्ट Lacation के हिसाब से होता है।  इसका मतलब यह है कि अगर सर्च करने वाले की लोकेशन बिजनेस की लोकेशन से बहुत दूर है या दोनों की डिस्टेंस के बीच में उसी टाइप के बहुत सारे बिजनेस है। तो उन्हें आपका बिज़नेस सर्च रिजल्ट महै।   
नहीं दिखाई देगा।



2. Relevance ( मिलते जुलते )


Google My Business  को बिज़नेस इंक्वायरी सर्च करने के हिसाब से बनाया गया है। इसलिए गूगल लिस्टिंग के टाइम पर ही कैटेगरी के बारे में पूछा जाता है। जिससे उनका काम थोड़ा सा आसान हो सके। Google अपने एक्सपीरियंस और यूजर डाटा के बल पे यह पता लगाता है के आप जो कीवर्ड सर्च करने के लिए टाइप कर रहे हैं। वह किस-किस बिज़नेस से मैच करता है। और फिर वह उन्हीं बिज़नेस को सर्च रिजल्ट में दिखाता है। सही कीवर्ड दाल रहे है।  इसके बाद भी आपको अपना बिजनेस रिजल्ट में नहीं दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि आपको अपनी बिजनेस लिस्टिंग को ऑप्टिमाइज करने की जरूरत है। इसके लिए इमेजेस डालिए  बिजनेस के डिस्क्रिप्शन में अपने keyword  यूज कीजिए



3. Reviews



Reviews  किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिजनेस को प्रमोट करने के लिए सबसे जरूरी फैक्टर है। आपको ज्यादा से ज्यादा 5 Star Reviews लेने की तरफ ध्यान देना चाहिए अपने सभी कस्टमर को Reviews देने के लिए Request जरूर करिए और उन्हें हर सवाल का जबाब दीजिय


4. Authurity ( अधिकार )


हर एरिया में कुछ पुरानी दुकानें  बिजनेस होते हैं। लेकिन क्योंकि वह काफी टाइम से बिजनेस में है और काफी सारे लोग वहां जाते हैं। Google My Business उनको खुद ही ऐड करके उनको सर्च रिजल्ट में Show करना शुरू कर देता है। इसका मतलब यह है कि अगर आपका बिजनेस अपने एरिया में नया है तो आपको थोड़ा समय लगेगा। रैंक होने में । 

इन 4 कारणों के अलावा  और भी फैक्ट है जैसे आपकी सोशल मीडिया पर Present  कैसी है। फेसबुक ट्विटर पर आप अपने कस्टमर से फॉलोवर्स के साथ कितना intract करते हैं। आप की लिस्टिंग को कितनी वेबसाइट से citation मिल रही है। इन सारे फैक्टर का असर आपके बिजनेस के गूगल माय बिजनेस में पढ़ता है अगर आप चाहते हैं कि आप गूगल के सर्च में सबसे ऊपर आए तो आप को इन्हीं 4  रीज़न को दूर करना होगा


Affiliate marketing kya hai और इससे पैसे कैसे कमाये 2021

Robots.txt क्या ह

SEO Friendly Article कैसे लिखे. जो Google में Rank करें.

Black Hat SEO और White Hat SEO क्या है

डोमेन नेम क्या है और GoDaddy BigRock से डोमेन कैसे खरीदे 2020

Meta Tag क्या है इसके प्रकार और इनका इस्तेमाल हिंदी में



आप को यह Google My Business में मेरा कारोबार नहीं देख रहा पोस्ट अच्छी लगी होतो तो इसे अपने फेसबुक ट्विटर पर ज़रूर shaire करे। और आपके मन में कोई भी सवाल है तो Comment करें। 

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.