Ads

Neobux Se Paise Kaise Kamaye 2021

Neobux क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है. दोस्तों आज कल हर किसी को पैसे की ज़रूरत है क्यों हर काम पैसो से होता है, अब ऐसे में स्टूडेंट हाउस वाइफ ऑनलाइन 1 या 2 घंण्टे काम करके पैसा कैसे कमाए। तो दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए है. क्यों इस पोस्ट मै आपको Neubox Se Paisa Kaise Kamaye बताऊंगा। लेकिन सबसे जानते है Neobux Kya Hai.Neobux Review in hindi. और Neubux Par Account Kaise Banaye.




Neobux क्या है | What Is Neobux in hindi


Neobux एक Paid To Click ( PTC ) वेबसाइट है। मतलब ये साइट आपको ads पर click करने के पैसे देती है और इसके आलावा Referral करके भी यहाँ से पैसा कमाया जाता है। 





Neobux से पैसे कैसे कमाए 2021 | Neobux Se Paise Kaise Kamaye


इस साइट से पैसा कमाने के लिए आपको नीचे दिए तरीके फ़ॉलो करना होगा। 



1.Servey opportunities


Neobux Dashboard में आपको Servey का option दिया होगा इसमें आपको जितने भी servey दिए जाते हैं इन्हें आपको compelite करना होता है। इसे पूरा करते ही आपके account में कुछ Cent दिखाई देते हैं। ये servey आपको company के द्वारा करवाया जाता है।  




2. Daily Servey को पूरा करें


Neobux के द्वारा आपके Account में हर रोज़ Servey ऐड किये जाते हैं। आप अपने हिसाब से समय निकल के इसे पूरा कर सकते है। और Servey Compelite करने में आप को 1 या 2 मिनट लगते हैं। एक servey को पूरा करने लिए 0.2 डॉलर देता है। 




3. Neobux पर Friends को Referral करें


Neobux जैसी पैसे कमाने वाली वेबसाइट पर आप आपने दोस्तों को भी यहाँ से पैसा कमाने के लिए उन्हें Referral कर सकते हैं। इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा। उसके कमाई का 10 से 15% सीधे आपको मिल जाता है।


आप Neobux Referral Link को अपने Social Media Account जैसे Facebook Twitter पर ज़्यादा से ज़्यादा शेयर कर सकते हैं। और अपनी income को कई गुना कर सकते हैं। 




4. Neubux पर Games खेलकर


Neobux पर आप Games खेलकर भी पैसा कमा सकते हैं। बहुत से लोगों को तो गेम खेलना बेहद पसंद होता है। और वह सारा दिन गेम खेलते बैठे रहते है। आप अपनी पसंद के साथ साथ पैसा भी कमा सकते हैं।


Neubux आपको यह अवसर देता है। यहा आपको  गेम दिए जाएंगे। इसे Play करना है। और  2 से 3 मिनट के लिए इसे खेलना है। और आपके खाते में 0.3 $ आ जाते हैं। 




Neobux पर Account कैसे बनाए। 



1.Official website Neobux.com पर जाए


2. Side में Register Button पर Click करें


3. Register Form में Basics detail को भरे



• Username - यहाँ आप अपना मन चाहा यूजर नेम लिखिए

• Password - यहाँ कोई अच्छा सा 8 से 100 character का Password Set करें। 

• Password Confirmation - यहाँ अपने जो ऊपर पासवर्ड लिखा था उसे यहाँ लिखे

• Referrer - इसे वैसा ही छोड़ दे

• Verification Code - साइड में दिया गया Captcha Fill करें। 


इसके बाद नीचे दिए दोनों बॉक्स i declaire और i give my को √ क्लिक करें और continue पर क्लिक करदे





4. Email Verify करें अपने जो भी email id दी होंगी उस आईडी पर Verification link आया होगा 

इस पर click करके verify करें। 


5. अब आपका Account Read हो गया है।


6. अपना login Username और Password जो अपने Register करते समय Set किया था। वो यहाँ डालके Login हो जाए। 


7. अपने Neobux Dashboard में View Advertisment Section में आपको अपने सारे Ads मिल जाते हैं। 






Neobux earning Withdrawal कैसे करें


Neobux से कमाया गया अपना पैसा निकालने के लिए आपको यहाँ बहुत अच्छी सुविधा दी जाती है। अगर आपके अकाउंट में कम से कम $2 हो जाते हैं।


तो इसे आप अपने PAYPAL, NETELLER, Skrill, अकाउंट में मंगवा सकते है। और Neobux आपको Payment देने में कोई देरी नहीं करता है। 




आखरी बात 


मुझे आशा है के आपको यह लेख Neobux Se Paise Kaise Kamaye. पसंद आया होगा। और अपने मन में कोई भी सवाल है। तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखें और इस पोस्ट को अपने फेसबुक और ट्विटर पर ज़रूर शेयर करे। 

No comments:

Powered by Blogger.