Ads

Recycle bin क्या है इसकी आवश्यकता क्यों है

हेलो दोस्तों आज हम Recycle bin क्या होता है और इसका उपयोग किस लिए किया जाता है। और इसकी आवश्यकता क्यों होती है। Recycle bin की बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है। पोस्ट को आखरी तक पूरा पड़े।  


अगर से हमारी कोई चीज़ जो हमारी बहुत काम की है। वह कहीं गम हो जाए तो हमें बहुत परेशानी होती है। हमारे सामने कई सारी दिक्कत आ जाती है। लेकिन मै आपसे कहुँ के एक तरीका जिससे सभी खोई हुई चीज़ सुरक्षित मिल जाती है। तो आप को कैसे लगेगा आप शायद खुश होंगे। 


पर ये आपके device पे मिलेगी  कहीं नोर्मल ज़िन्दगी में नहीं। पर वह कौन सा तरीका है जिससे हम अपने फोल्डर और फाइल जिसको हम खो चुके थे डिलीट कर चुके थे। फिर से कहा से प्राप्त कर सकते हैं। दोस्तों ये Computer में Recycle bin के कारण होता है।


Recycle bin Option कहा रहता है कहा पाया जाता है।  recycle bin ke function ko samjhaie

कंप्यूटर में Recycle bin कहा होता है। इससे फोल्डर या फाइल कैसे restore होती है। रीसायकल बिन क्या है Recycle bin का meaning कंप्यूटर सिस्टम में डिलीट होइ फोल्डर या फाइल को फिर से प्राप्त करना।


लेकिन कंप्यूटर में रीसायकल बिन का क्या उपयोग है। What is Recycle Bin Meaning in Hindi में जानकरी को आगे बढ़ाते हैं और Recycle Bin Kya Hai iski Visheshta Aur Paribhasha क्या है  चलिए जानते हैं। 






रीसायकल बिन क्या है | Recycle bin kya hai


रीसायकल बिन आपके कंप्यूटर में मौजूद एक folder होता है। जब आप अपने कंप्यूटर में कोई फाइल या फोल्डर को डिलीट कर देते हैं। तो ये रीसायकल बिन फोल्डर में जाके सेव हो जाता है। और फिर इसको कभी भी रीसायकल बिन फोल्डर में जाके वापिस ला सकते हैं। 


रीसायकल बिन का मतलब एक ऐसा फोल्डर जहां Temprery डिलीट किये गए फाइल या फोल्डर यहाँ Store हो जाती है। और इसकी जरूरत पढ़ने पर फिर से इसे रिस्टोर किया जा सकता है। 




Recycle Bin किस लिए और क्यों बनाया गया। 


जब हम कंप्यूटर पर कोई महत्वपूर्ण काम करते है। तो गलती से हमारे हाथ से कोई ऐसी फाइल डिलीट हो जाती है। जो अति महत्वपूर्ण होती है। और हमें इसका बहुत अपसोस होता है क्यों के इस फाइल को फिर से हासिल नहीं किया जा सकता था। 


अब ऐसे में इस प्रॉब्लम का हल निकाला गया और Recycle bin  को बनाया गया। जिसमें यूजर डिलीट की गई फाइल को इस Recycle bin folder में प्राप्त कर सकते हैं।



 इसे पड़े  फ़ायरवॉल क्या है इसकी  ज़रूरत क्यों पड़ती है 

इसे पड़े   क्रिप्टोग्राफी क्या है इसके प्रकार और परिभाषा


रीसायकल बिन की परिभाषा | what is Recycle bin definition in Hindi


कंप्यूटर में रीसायकल बिन नाम का एक फोल्डर होता है। और इस फोल्डर की सहायता से हम अपनी डिलीट की गई फाइल को पुन प्राप्त कर सकते है




रीसायकल बिन की जानकारी | recycle bin Ki Jankari


कंप्यूटर में आप कोई भी फोल्डर या फाइल को डिलीट करते है। तो ये कंप्यूटर में रीसायकल बिन फोल्डर में अस्थाई रूप से स्टोर हो जाती है। इसको अपनी जरूरत के मुताबिक कभी भी देख सकते हैं खोल सकते हैं।


और आप चाहे तो recycle bin folder को पूरी तरह से खाली भी कर सकते हैं। एक बार रीसायकल बिन फोल्डर से सभी फाइल और फोल्डर को डिलीट कर देने के बाद फिर से इसे प्राप्त नहीं कर सकते हैं। 


रीसायकल बिन हार्ड डिस्क के छमता और आकार पर डिफेंड करता है। जितना बड़ा Recycle bin folder होगा उतनी उसमें उतनी ही फाइल फोल्डर स्टोर की जा सकेगी। 




रीसायकल बिन की विशेषता | recycle bin Ki visheshta 


विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में रीसायकल बिन एक विशेष फोल्डर होता है। जिससे आप अपनी डिलीट की गई फाइल को इसकी सहायता से बचा सकते हैं। 


हार्ड डिस्क से कोई भी चीज़ हटाई जाती है। तो वह रीसायकल बिन में चलें जाती है। और जरूरत पढ़ने पर आप इसे कभी भी खोल सकते हैं। और इसे पुरानी जगह फिर से स्टोर कर सकते हैं। 




रीसायकल बिन कैसे काम करता है | how to work recycle bin in hindi


recycle bin क्या है इसकी परिभाषा और इसकी विशेषता के बारे में तो आप जान चुके हैं। लेकिन अब recycle bin kaise kam karta है। चलिए इसे जानते हैं। 



Windows 7 में Recycle bin कैसे काम करते है। आप कंप्यूटर में किसी भी फाइल को डिलीट कर देते हैं। तो यह फाइल recycle bin folder में temporery store हो जाती है। यहाँ तक तो आप को पता है। 


अब इसके बाद Recycle bin folder में किसी फाइल को सेलेक्ट करके Right Click करते है। तो आपके सामने एक मेनू खुलके आता है। जिसमें 4 ऑप्शन दिए होते हैं। Restore, cut, Delete, Properties  


अब आप यहाँ इस फाइल के साथ क्या करना चाहते है। जैसे फाइल को Recover करना चाहते है तो Restore buton पे क्लिक करें। और स्थायी रुप से हटाने के लिए Cut ऑप्शन पे क्लिक करें। 


और डिलिट ऑप्शन से उस फाइल को डिलीट करे। Properties में इस फाइल का पूरा bio data देख सकते हैं




Recycle bin kaise install kare |  रीसायकल बिन कैसे इनस्टॉल करें


इंटरनेट पर बहुत से Computer ke liye Recycle bin Software उपलब्ध है। जिसको APK file, Zip file, Rare file, Winrar file, किसी फॉर्मेट में इनस्टॉल कर सकते हैं। आपको जो अच्छा लगे इनस्टॉल किजिये। 


आज लगभग सभी Phone Me Recycle Bin app होते हैं। लेकिन कई सारे फोन में नहीं होता है। mobile Recycle bin App Kaise Download kare. इसको आप play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिसे आपको allow कर देना है। और App को install कर लेना है। अब इसे ओपन करे। 


ओपन करने के बाद आपको राइट साइड में Recycle bin on/off का विकल्प दिखाई देगा। इसकी मदद से ऐप को बंद और चलो कर सकते हैं। अब आपके फोन में से कोई भी फाइल या फोल्डर डिलीट हो जाता है। तो इस recycle bin mobile app के सहारे आसानी से प्राप्त कर सकते है। 




रीसायकल बिन को कैसे खाली करें


Recycle bin tool से file या folder हटाना बहुत आसान है। अपने कंप्यूटर में Recycle bin task में सभी deleted फाइल फोल्डर मौजूद होंगे। अब यहाँ जिस भी फाइल फोल्डर को मिटाना चाहते है। इसपे राइट क्लिक किजिये। 


अब आपके सामने शार्ट कट मेनू आएगा। इसमें डिलीट ऑप्शन पे क्लिक करें। इस तरह ये फाइल स्थायी रूप से हटा सकते हैं।।




Recycle bin Salesforce क्या है


Recycle bin Salesforce क्या होता है। क्या आपको इसके बारे में पता है? दोस्तों ये एक वेबसाइट है। जिसको हर कोई इस्तेमाल कर सकता है। इस साइट पे जाके आप सब कुछ समझ जाएंगे। यहाँ आपको अपने sales account में Contract, Orders, Leads, Product, Quates, बहुत सारी facilities के ऑप्शन मिल जाती है। 




Recycle Bin FAQ in Hindi | रीसायकल बिन से सम्बंधित ज़रूरी सवालो के जवाब


यहाँ हमने आपके लिए Recycle bin की Question की लिस्ट दी है और इसके answer भी दिए गए हैं। आपको एक एक सवाल गूगल में सर्च करनी की जरूरत नहीं है। Recycle bin के बारे में सम्पूर्ण जानकारी और सवाल यहाँ आपको मिल जाते हैं। 



1. क्या हम रीसायकल बिन से हटाई गई फाइल को पुनर्प्राप्त कर सकते हैं। 
 

हा बिल्क़ुल. फाइल को जहां से डिलीट करे थे वहां से इसको Recover कर सकते है। वहां आपको ऑप्शन मिल जाएगा। 



2.  Recycle bin Mac से फाइल को कैसे रिस्टोर करें


फाइल को सेलेक्ट करके के राइट क्लिक कीजिए और Restore buton के ऑप्शन पे क्लिक किजिये आपकी फाइल रिस्टोर हो जाएगी। 




3. Windows 7 पर Permanent Delete फाइल को फिर से कैसे Recover करें।


आप जब भी अपने कंप्यूटर में किसी भी फाइल या फोल्डर को Parmament डिलीट करते है। ये Recycle bin फोल्डर में चलें जाती है। मतलब आपका सिस्टम इसे डिलीट नहीं कर देता है। ये बस इसका एड्रेस डिलीट करता है। मतलब आप फाइल को कभी भी Recover कर सकते हैं। 



4. Recycle bin से हटाए गए डेटा को रिस्टोर कैसे करें।


अपना सभी प्रकार के डेटा को प्राप्त करने के लिए आपको कंप्यूटर में बिन नाम के फोल्डर को ओपन करना होगा। और जो डेटा को डिलीट किये हैं। उसी को restore करने का विकल्प आपको मिल जाएगा। 



5. Windows 10 के लिए बेस्ट Recycle bin Recover Software 


Recuva Software बेस्ट है 




6. Recycle bin कहा है


आप मोबाइल का उपयोग करते है। तो ये Gallary में होती है। और अगर से आप कंप्यूटर Use करते है। तो ये Desktop पे मिलेगी। 


इसे पड़े  क्रिप्टोग्राफी क्या है इसके प्रकार और परिभाषा

आखरी मुलाकात 


आपको ये लेख Recycle Kya Hai इसकी परिभाषा और इसकी विशेषता Recycle को क्यों बनाया गया Recycle bin Ki puri jankari Hindi में कैसी लगी हमें कमेंट करके ज़रूर बताए। ये लेख आपको अच्छा लगा है। तो इसे अपने सोशल हैंडल फेसबुक ट्विटर पर  पर शेयर करे अपने दोस्तों को बताए Recycle bin kya hota hai इसका उपयोग कैसे करें यह काम कैसे करता है Recycle bin Salesforce क्या है

No comments:

Powered by Blogger.