Ads

www क्या होता है | What is www in Hindi

आप इंटरनेट Use करते हुए www से परीचित तो ज़रूर होंगे कुछ लोग तो www को ही इंटरनेट समझ लेते हैं। लेकिन ये सच नहीं है Internet और www बिल्क़ुल अलग अलग होते है। www ki jankari

वेब का मतलब क्या होता है इस विषय में ज़्यादा जानने के लिए www Kya hota hai What is web in Hindi में जानकारी को आखिर तक पड़े.




www का फूल फॉर्म क्या है | www ka full form kya hai


www का पूरा नाम World Wide Web होता है। इसे हम W3 के नाम से भी जानते हैं। अब हम वेब क्या होता है Web meaning in Hindi. What is tha meaning of web in Hindi चलिए जानते हैं





वर्ल्ड वाइड वेब क्या है | World Wide Web kya Hai


वर्ल्ड वाइड वेब इंटरनेट में फैला एक ऐसा जाल है। जिसके वेब सर्वर में सभी वेबसाइट और वेब पेज़ कनेक्ट होते हैं जब इंटरनेट उपयोगकर्ता किसी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए अपने  ब्राउज़र या सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन से रिक्वेस्ट भेजता है तो www यानि World Wide Web उस वेबसाइट के वेब पेज़ को HTTP या HTTPS की मदद से आपके डिवाइस पर ट्रांसफर कर देता है


इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट को URL की मदद से एक्सेस कर सकते हैं। URL का मतलब Uniform Resource Locators होता है। जिसका उदहारण ( https://example.com ) हैं


वेबसाइट पर कई तरह के images, Video, Text, audio, और Gif जैसे informational Content Publish किए जाते हैं। अब तो आप www क्या होता है समझ गए होंगे। 





वर्ल्ड वाइड वेब की स्थापना कब हुई | History of World wide web in Hindi


वर्ल्ड वाइड वेब का अविष्कार और स्थापना tim Berners lee ने 1989 मे किया था ये एक scientist थे जिन्होंने 1990 में पहला web Browser बनाया था जो 1993 के बाद से पब्लिक के लिए इस्तेमाल होने लगा 





World Wide Web Ki Jankari


www का मुख्या काम इंटरनेट पर एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस तक इनफार्मेशन को पंहुचाना है इस वर्ल्ड वाइड वेब के सन्दर्भ में कुछ शब्दों का प्रयोग किया जाता है चलिए इसके बारे में जानते हैं



• Web Server


Web Server क्या होता है वेब सर्वर का मतलब एक ऐसा सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर प्रोग्राम होता है। जो दूसरे Computer Device को ज़रूरी जानकरी और डेटा प्रदान करता है



• HTTP


HTTP का फूल फॉर्म Hyper Text Transfer Protocol होता है। http एक इंटरनेट नेट्वर्क प्रोटोकॉल है और वेब सर्वर इस का इस्तेमाल डेटा और इनफार्मेशन को एक जगह से दूसरी जगह पंहुचाने में करता है



• URL 


URL का फूल फॉर्म uniform resource locators होता है। जितने भी वेबसाइट इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। सभी का अपना एक url है। जिसे web Address भी कहते हैं URL यानि ( https://example.com ) 



• HTML


html का पूरा नाम hypertext markup language है। इंटरनेट पर जितने भी वेबसाइट है वह Html coding language में बनी है





आखरी बात 


आपको World Wide Web kya hota hai. www ki jankari कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखें और ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर शेयर करदे। 

No comments:

Powered by Blogger.