क्या आप Podcast के बारे में जानने चाहते हैं podcast क्या होते हैं और Podcast se Paise kaise kamate है। अगर हा तो इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पड़े क्यों के हम आपको Podcasting से पैसे कमाने के तरीके के बारे पूरी जानकरी देंगे।
Podcast ka istemal अमेरिका और बाहर देशों बहुत ज़्यादा होता है। Podcast in india इंडिया में पॉडकास्ट करीब 2006 में आया था और अभी के समय 2021 में Podcast ka Use काफी हो रहा है लोग टेक्स्ट पढ़ने के आलावा Podcast सुनना भी पसंद कर रहे है।
और इंडिया में नए नए Podcast platform आ रहे है। what is podcast in hindi, Podcast Kya Hota Hai, पॉडकास्ट मतलब क्या है पॉडकास्ट कैसे करें पॉडकास्ट के फायदे क्या है, और Podcast se paise kaise kamaye। तो आइये इन सभी के बारे में जानते हैं।
पॉडकास्ट का मतलब क्या है | Podcast meaning in hindi
Podcast दो शब्दोंं से मिलकर बना है Pod+cast pod यानि playable on demand और cast मतलब broadcast है Podcast meaning in hindi पॉडकास्ट का मतलब " ऑडियो " होता है i
पॉडकास्ट क्या है | Podcast Kya hai
ऐसा कंटेंट जो ऑडियो फॉर्म में होता है सुन सकते हैं इसे ही पॉडकास्ट कहते हैं। कंटेंट कई फॉर्म में होता है Vedeo, text, Gif , लेकिन ऑडियो यानि सुने जाने वाला कंटेंट पॉडकास्ट कहलाता हैं।
podcast examples आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है जो text Form में है अगर मै इसको रिकॉर्ड करके ऑडियो फॉर्म में चलाउ तो ये Podcast कहलायेगा।
Podcast ki jankari
जब से इंटरनेट आया है हमारे काम करने का तरीका ही बदल गया है हमें कुछ भी चीज़ की प्रॉब्लम होती हैं या कोई चीज़ का solution चाहिए होता हैं। तो हम इंटरनेट का सहारा लेते हैं अपनी प्रॉब्लम को Google पर सर्च करते हैं। और टेक्स्ट, विडीओ, के फॉर्म में रिजल्ट हमारे सामने आते हैं।
लेकिन आने वाला समय Podcasting का है और Future में आपको Audio format result देखने को मिलेंगे। मतलबा सिर्फ सुनने वाला और ऐसा content podcasting से लिया जाएगा।
इसे पड़े Swagbucks क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
पॉडकास्ट कौन कर सकता है
जिस व्यक्ति की आवाज़ भाषा और बोलने का अंदाज़ अच्छा है वो पॉडकास्ट कर सकता है।
पिछले 3 सालो में ऐसी podcast App आई है जिनसे Podcasting काफी ज़्यादा pupolar हुई है आप Khabri App, या Anchor App, Spotify App का इस्तेमाल podcasting के लिए सकते हैं।
पॉडकास्ट के लिए क्या ज़रूरी है | Podcast karne ke liye kya chahiye
1. भाषा अच्छी होनी चाहिए
आप किसी भी लैंग्वेज में पॉडकास्टिंग कर सकते हैं। लेकिन आपकी भाषा अच्छी होनी चाहिए आप हिंदी इंगलिश या कौनसी सी भी लैंग्वेज बोलते हैं। आपके बात करने का तरीका Pitch अच्छा soft होना चाहिए जिससे लोग आपकी Podcast Audio को आसानी से समझ पाये
2. पॉडकास्ट नीच
Podcast Niche क्या होता है। नीच का मतलब आप किस subject पर Podcasting करेंगे। आप को पॉडकास्ट करने के लिए किसी एक नीच का चूनाव करना है अपनी इंटरेस्ट के हिसाब से वो कोई भी हो सकती हैं। जैसे न्यूज़, टेक न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, हेलथ टिप्स, क्रिकेट कमेंटरी, ऐसी नीचे सेलेक्ट कर जिसमें आप को बोलने में ज़्यादा Comfortable महसूस करते हैं ।
3. सेटअप
Podcasting करने की आपको हाई फाई सेटअप करने की जरूरत नहीं होती हैं। आपको एक Mic की जरूरत होगी Boya का mic लेले ये कम प्राइस में मिलता है और ऑडियो भी अच्छी रिकॉर्ड होती हैं।
इसे पड़े Whatsapp का इस्तेमाल करके पैसा कैसे कमाए
पॉडकास्ट कैसे करें | Podcasting kaise kare
हर कोई इंसान पॉडकास्टिंग को आसानी से कर सकता है। लेकिन इसके लिए Podcast Guide in hindi बेहद आवश्यक है। पॉडकास्ट करने के लिए आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए।
podcasting platform और इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए। अब कंप्यूटर से पॉडकास्ट कैसे करें मोबाइल से पॉडकास्ट कैसे करें कौनसा पॉडकास्ट प्लेटफार्म बेस्ट है जानते हैं।
कंप्यूटर से पॉडकास्टिंग कैसे करें
best podcasting platform जो के कंप्यूटर से पॉडकास्टिंग करने की सबसे अच्छे माने जाते हैं।
• Anchor.fm
• Spreaker.com
• Podbean.com
इन वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप अच्छा podcasting project तैयार कर सकते हैं। इनमेंं से आप कोई भी वेबसाइट Use कर सकते हैं।
सबसे पहले इन वेबसाइट पर आपको अकाउंट बनाना होगा। और यहाँ ऑप्शन मिलेगा जहां आप Record audio का podcast upload कर सकते हैं।
मोबाइल से पॉडकास्टिंग कैसे करें
यहाँ मोबाइल के लिए अलग पॉडकास्टिंग प्लेटफार्म है। सबसे अच्छे Podcasting App नीचे दिए हैं।
• Anchor
इसे डाउनलोड करके इनस्टॉल करें। इसे ओपन करें और अब यहाँ अकाउंट बनाले।
इसे पड़े Expired Domain कहा से खरीदे इसके फायदे और नुकसान
पॉडकास्ट करने की लिए बेस्ट नीच टॉपिक | Best Podcast Niche 2021
अगर आप podcast करने को लेकर चिंता में है के किस विषय पर Podcasting करना अच्छा रहता है। तो हमने यहाँ podcasting किस टॉपिक पर बनाए लिस्ट दी है। इनमेंं से आप अपने पसंद और इंटरेस्ट के हिसाब से Podcast Niche सेलेक्ट करे।
• News
• Entertainment
• LifeStyle
• Motivational
• Technology
• Love Story
ये मुख्या Podcast topic है इन के आलावा और भी है लेकिन मै आपको कहूंगा आप इनमे से या जिस नीच के बारे आपको दिलचस्पियां है जानकरी अंदर से निकले उसे सेलेक्ट करे इससे लोगों को आप अच्छी तरह से समझा सकते हैं। लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं।
पॉडकास्टिंग करने के फायदे | Podcasting ke Fayde
1. यूजर इंगेजमेंट
Podcast को आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगाते हैं। तो इससे आपके यूजर का exprience बढ़ता है और वह बार बार इसे सुनने आता है।
जिससे आपके ब्लॉग पर इंगेजमेंट बढ़ता है। podcasting ka upyog अक्सर करके न्यूज़ चैनल वाले करते हैं और अपने साइट पे अधिक इंगेजमेंट हासिल करते हैं।
2. ब्रांड बिल्डिंग
जैसे के हमने बताया है podcast blog या website पर यूजर इंगेजमेंट को बढ़ाता है। इसके सीधा असर आपके ब्रांड पर होता है। प्रोडक्ट के बारे में पढ़ने के आलावा इसी को ऑडियो फॉर्म में भी सुनना को आते हैं।
पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाए | Podcast se paise kaise kamaye
पॉडकास्ट से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं। लेकिन पॉडकास्ट से पैसा वह ही लोग बना सकते हैं। जिनके के Podcast अधिकतर सुने जाते हैं और डाउनलोड होते हैं।
अगर आपके पॉडकास्ट को हज़ारों लोग डेली बेस पर सुनते हैं तो आप हर महीने 1 लाख या इससे ज़्यादा भी कमा सकते हैं। पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाए Podcast se paise kamane ke kya tarike hai तो आईये इसे जानते हैं।
1. Podcast Audiobook
लोग पॉडकास्ट में आपके द्वारा दी रही जानकरी को हर रोज़ पढ़ने के लिए आते हैं और पढ़कर चलें जाते हैं। और आपको कुछ एअर्निंग नहीं होती हैं। आप जिस नीच पर Podcasting करते हैं। उसी पर एक ऑडियो बुक बनाए और उसको पढ़ने के लिए कुछ कीमत तय करे।
जैसे एपिसोड का या कुछ मोटिवेशनल quates की Audiobook बनाए। और अपने यूजर को इसे बुय करने को कहे। जिन लोग को इस कंटेंट की जरूरत होंगी वह इसे ज़रूर खरीदेगा। ऐसे कई सारे Podcaster है जो ऐसा करके लाखों रूपए कमा रहे है।
2. Podcast Sponsorship
पॉडकास्ट में स्पॉन्सरशिप कैसी होती हैं आपको पॉडकास्ट में किसी विशेष कंपनी की प्रमोशन करनी होती हैं। उस कंपनी की डिटेल बतानी होती हैं कंपनी से आपको क्या फ़ायदा होने वाला है ये सब पॉडकास्ट में बतानी होती हैं।
और इसके बदले कंपनी आपको पैसे देती हैं। अगर कंपनी आपको स्पॉन्सरशिप दे तो आप इनसे एक पॉडकास्ट करने का पैसा चार्ज कर सकते हैं या प्रत्येक मिनट का चार्ज कर सकते हैं। अगर आपके पॉडकास्ट को अधिक लोग सुनते हैं तो आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं और इनसे अच्छा चार्ज ले सकते हैं।
इसे पड़े 2021 में ऑनलाइन पैसा कमाने के 7 बेस्ट तरीके
आखरी बात
आपको ये पोस्ट Podcast kya hai, पॉडकास्टिंग कैसे करें, और Podcasting Se Paise Kaise kamaye कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी कीमती राय ज़रूर दे। नीचे दिए शेयर बटन की सहायता से इस पोस्ट को शेयर ज़रूर करदे।
No comments: