Ads

मिशो ऐप क्या है | Meesho Se Paise Kaise Kamaye 2022

दोस्तो आज हम Meesho app ka Review करने वाले है। meesho app kya hai मिशो ऐप को कैसे यूज़ करें और कैसे डाउनलोड करें और मिशो ऐप को इस्तेमाल करने के क्या फायदे है। हाल हि मे मीशो ऐप बहुत ज़्यादा चल रहा है। लोग इसको पसंद कर रहे है। और इसने ऑनलाइन भारतीय बाज़ार मे अच्छी पकड़ बनाली है।

अगर आप मिशो से घर बैठे parmanent काम कैसे करें सोच रहे है। तो सबसे पहले meesho ki full detaile ज़रूर पडले और मिशो से पैसे भी कमा सकते है। तो चलिए सबसे पहले मिशो क्या है जानते है

 

मिशो ऐप क्या है | Meesho app kya hai


मिशो एक Reselling वेबसाइट या ऐप है जो ऑनलाइन सामान बेचती है। अपने अमेजॉन और फ्लिपकार्ट का नाम सुना होगा बस ये उसी तरह e commerce website है। मिशो आपको अपने साइट पे हर एक सामान मुहैया कराता है।  

 



Meesho kaha ki company hai


मिशो एक इंडियन Reselling Website है। और इसका head quarter Banglore मे स्थित है।  सभी काम यही से मैनेज किये जाते है। 




Kya meesho app fake hai


" नहीं" ये 100 % रियल वेबसाइट है। ये भारत कि कंपनी है। और ये फ्रॉड नहीं है क्यूँ के इसका काम बिलकुल साफ सूत्रा है। यही नहीं google play store से मिशो app को 50 million लोगों ने download किया है।


अब आपके मन का सवाल Kya meesho app safe hai इस बात को लेकर भरम दूर हुआ होगा। और यहाँ से बुक किया गया प्रोड्क्ट डिलीवर होता है। और आप कैश ऑन डिलीवरी से भी प्रोड्क्ट बुला सकते है। 





Meesho ka malik koun hai


meesho ka ceo koun hai  मिशो का मालिक संजीव बरनवाल और विदित आत्रे है। ये दोनों व्यक्ति IIT delhi से ग्रेजुएट होए है।


ये पहले अपने प्रोड्क्ट को ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से बेचा करते थे फिर इन्होने लोगों के बढ़ते ऑनलाइन सामन खरीदारी को देखते होए अपना खुद का प्लेटफार्म मिशो को लॉन्च किया।  




Meesho कि पूरी जानकारी 


meesho kya hai ये तो आप जान गए है। लेकिन मिशो मे वह क्या खास बात है जिस पर से हमें प्रोड्क्ट खरीदना चाहिए। मिशो से सामान कैसे मंगाए मिशो एक उभरता हुआ e commerce वेबसाइट है। जिसपर हर दिन  लाखों लोग खरीदारी करते है।


मिशो पर आपको प्रोड्क्ट के दाम बेहद कम मिलेंगे दूसरे प्लेटफार्म के मुकाबले पर। मिशो के प्रोड्क्ट का रेट होलसेल रेट पर होता है। इसीलिए यहाँ meesho kurti plazo under 200 मे भी मिल जाती है।


अगर आप कोई प्रोड्क्ट बनाते है आपका कोई प्रोड्क्ट बनाने का बिज़नेस है। तो आप meesho seller भी बन सकते है अपना सामान मिशो को बेच भी सकते है।


मिशो आपके लिए एक digital maketing app साबित हो सकता है। इस ऐप को आप ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है वह भी बिना कोई चार्ज दिए। 




Meesho app कैसे डाउनलोड करें


meesho app Google Play Store पे मौजूद है। आप वहां जाके Meesho app Download कर सकते है। या नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है। 




Meesho app kaise Use Kare


मिशो को इस्तेमाल करना बहुत आसान है। meesho app succesfull download कर लेने के बाद अब इसे Install करें


1. Continue पे क्लिक करें और अपना फोन नंबर डालके varify करें


2. अब अपना Gender सेलेक्ट करें मतलब आप पुरुष है या स्त्री वो यहाँ डाले


3. अपनी प्रोफाइल एडिट करें अपनी फोटो बिज़नेस नाम और जन्म तारीख और meesho about us को खास तौर पर भरे।


4. Meesho About me kya likhe यहाँ आप जिस कैटेगरी का प्रोड्क्ट सेल करेंगे उसके बारे यहाँ इनफार्मेशन लिखना है। जैसे आप kurtis plazo को मिशो पर बेचना चाहते है। तो आप about मे लिखेंगे हम यहाँ अच्छे quality वाले kurtis plazo बेहद कम कीमत पर सेल करते है। यहाँ आप अपने हिसाब से लिख सकते है। 


about मे हिंदी लैंग्वेज का इस्तेमाल करे क्यूँ के मिशो पर भारत के लोग ज़्यादा शॉपिंग करते है।




Meesho par order kaise kare


मिशो से कैसे आर्डर करें मिशो एक उभरती होई e commerce वेबसाइट है यहाँ से आप सभी तरह के सामान खरीद सकते है। जैसे शर्ट पैंट कुरता बेबी फ्रॉक फेस वॉश और अन्य सामान इसमें आर्डर करने के तीन चार ऑप्शन दिए गए है।


आप उसी वक़्त ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है। और कैश ऑन डिलीवरी भी कर सकते हैं मतलब जो प्रोड्क्ट अपने बुक किया फिर वह प्रोड्क्ट आपके घर तक पहुंचेगा तब आप उसका पेमेंट करेंगे। अब यहाँ आपकी मर्जी है आप कैसा पेमेंट करना चाहते है। 




मिशो से आर्डर कैंसिल कैसे करें | Meesho par order cancel kaise kare


मिशो से आपने कोई प्रोड्क्ट आर्डर किया और आप चाहते है उस आर्डर को कैंसिल कैसे करें दोस्तों meesho पर किये आर्डर को कैंसिल करने के लिए आपको अपने अकाउंट के product track page पे जाना होगा


और उस प्रोड्क्ट कि अभी क्या स्थिति है जान पाएंगे। अगर प्रोड्क्ट अभी तक ship नहीं हुआ तो आप उसे जब के जब ही कैंसिल कर देंगे और प्रोड्क्ट शिपिंग दिखा रहा है। मतलब प्रोड्क्ट आपको बस पहुंचने ही वाला है।


ऐसे केस मे जब डिलीवरी बॉय का फोन आये तब उसे कैंसिल करदे। और आप  meesho customer care number पे कॉल करके अपने अपना आर्डर नंबर देके भी कैंसिल कर सकते है।




Meesho credit kya hai in hindi


मिशो मे credit क्या होता जिस प्रकार से Mintra, Amazon, Flipkart, पे Gift Vouchar होता है ठीक उसी प्रकार से मीशो क्रेडिट होता है। meesho credit कि सहायता से आप आर्डर वाले प्रोड्क्ट कि कीमत को 15% तक कम कर सकते है।


मतलब के आप 100 रूपए वाला प्रोड्क्ट को खरीदना चाह रहे है तो आप 15 रूपए मिशो क्रेडिट से Pay कर सकते है। और बाकी बचे पैसे ऑनलाइन डेबिट कार्ड या फोन पाय से चुका सकते है। 




मिशो क्रेडिट कैसे हासिल करें


• मीशो ऐप मे credit कमाने का तरीका जब आप कोई सामान आर्डर करते है तो meesho आपको कुछ Credit देता है


• Spin option से भी आपको credit मिलता है


• एक आर्डर लेवल को क्रॉस करते है तो आपको मिशो क्रेडिट मिलता है। 




Meesho credit kaise Use kare


meesho credit क्या होता है ये तो आपको पता चल गया है। लेकिन मिशो क्रेडिट कब और कैसे यूज़ करें। मीशो ऐप मे जाए Product सेलेक्ट करके Add to cart मे जाए checkout पे click करें अब आपको मीशो क्रेडिट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।


यहाँ से आप इसका उपयोग कर सकते है। याद रहे आप मिशो क्रेडिट से किसी प्रोड्क्ट कि कीमत को 15% तक ही कम करवा सकते है। और उस प्रोड्क्ट कि बाकी बची हुई प्राइस को ऑनलाइन ही Pay करना होगा जब के जब तुरंत। 





मिशो से पैसे कैसे कमाए | meesho app se paise kaise kamaye


मिशो से पैसे कमाने का तरीक बेहद सिंपल है। जो लोग पहले अमेजॉन affiliate marketing कर चुके बस इसमें मे भी वह ही करना है। मीशो से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले product सेलेक्ट करना होता है।


फिर उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पे शेयर करना होता है फिर उस लिंक से जो भी प्रोड्क्ट ख़रीदा जाता है। उसका कुछ परसेंट मार्जिन आपके मिशो से लिंक बैंक account मे दाल दिया जाता है।


मीशो से earning कैसे करें अगर आपके सोशल मीडिया पे बहुत बहुत ज़्यादा fan  following है लोग आप पे trust करते है आपके बात को मानते है।


तो यहाँ आप अपने मीशो product को आसानी से sell करके हर महीने 30 से 40 हज़ार रूपए कमा सकते है। अब मै आपको मिशो से earning करने का फूल मेथड बताता हूँ। 



1. Product select करें


मीशो से पैसा कमाने के सबसे पहले मिशो से प्रोड्क्ट सेलेक्ट करें ऐसा प्रोड्क्ट जो अभी ज़्यादा चलन मे है जिसको लोग देखते हि खरीद ले। 



2. Social media पर शेयर करें


अब अपने जो भी प्रोड्क्ट को चूना है उसे अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक इन्स्टाग्राम व्हाट्सप्प पे शेयर करें क्यूँ के लोग आज सोशल मीडिया पर ज़्यादा एक्टिव रहते है अब ऐसे मे आप का प्रोड्क्ट Buy करने का ज़्यादा चान्स रहेगा। 



3. Meesho app को Refer करके पैसे कमाए


आप अपने दोस्तों को मीशो ऐप रेफर करके भी पैसे कमा सकते है। meesho refer and earn आपको बस इतना करना है अपने मीशो अकाउंट से रेफर लिंक ganerate करना है


और उसे व्हाट्सप्प पर या फेसबुक पर अपने दोस्तों को शेयर कर देना है। और उन्हें इसे डाउनलोड करने को बोलना है। अगर वह कर लेते है। तो आपको इसका कमीशन मिलेगा जो तय किया गया है।   



4. Product photos को शेयर करें


मीशो से प्रोड्क्ट कि फोटोज को व्हाट्सप्प मे शेयर करने के लिए शेयर बटन दिया गया  जिसको को भी Product Photos भेजना हो बस बटन दबा दे उसे पहुच जाएगी। । 



5. Meesho Supplier बनकर पैसा कमाए


मीशो सप्लायर का मतलब meesho को सामन बेचना वाला वयक्ति कहलाता है। आप मीशो को अपना सामान sell करेंगे और पैसे कमाएंगे। आप जो भी सामना बनाते है उस सामान को आप ऑनलाइन प्लेटफार्म मीशो को sell करना है।


और जब वह सामान ख़रीदा जाता है तो मीशो खुद उस प्रोड्क्ट कि प्राइस को Seller के अकाउंट मे दाल देता है। अब सवाल आता है meesho supplier app यानि meesho seller account kaise banaye तो चलिए जानते है। 





मीशो से कितना पैसा कमा सकते है


ये आपके नेट्वर्क के ऊपर डिफेंड करता है जितना बड़ा आपका नेट्वर्क होगा उतना हि ज़्यादा आप कमा पाओगे। अगर नॉर्मली देखा जाए तो मीशो से हर महीने 25 से 30 हज़ार आसानी कमाया जा सकता है। अब ये सिमित नहीं है मीशो से  कितना भी कमाया जा सकता है बस आपको नेट्वर्क बड़ा हिना चाहिए।




Meesho app par seller kaise bane


meesho pe seller बनने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा और अन्य ज़रूरी जानकारी फील करनी होगी। तो आईये हम आपको बताते है। मीशो pe seller कैसे बनता है कैसे बनाते है। 


1. इस लिंक को ओपन करें Supplier.meesho.com  


2. अब यहाँ आपको Start Selling के ऑप्शन पे Click किजिये 


3. मोबाइल नंबर डाले अब आपको OTP प्राप्त होगा वह यहाँ डाले


4.  ईमेल आइडी डाले 


5. पासवर्ड बनाले ऐसा पासवर्ड बनाए जो आपको आसानी से याद रहे। Create Account पे क्लिक करें 


6. अगले page मे आपको GST नंबर डालना है। और varify बटन पे क्लिक करना है। 


7. सभी चीजो को पूरा कर लेने के बात अब आपको Bank Detaile fill करनी है account number  IFSC code और अन्य जानकारी को दाल दे और continue ऑप्शन पे क्लिक करें


8. अगला page Supplier detaile मे अपने बिज़नेस का नाम डाले। और agree पे click कर दे। लो बन गया आपका meesho seller account next screen मे आपको Start selling now दिखाई देगा। अब मीशो पे selling करें और पैसे कमाइए। 





मीशो ऐप Use करने के फायदे 


• मीशो से पहली बार किये आर्डर पर Discount मिलता है। 


• आर्डर किया गया प्रोड्क्ट आपको पसंद नहीं आता है तो free return policy के बिना कोई चार्ज दिए सामान वापस भेज सकते है। 


• मीशो पर होल सेल भाव मे सामान मिलते है। 


• यहाँ आप बिना कोई पैसे लगाए बिज़नेस शुरू कर सकते है। 


• अगर आप हर हफ्ते दिए टारगेट को पूरा करते है तो आप कुछ पैसे ज़्यादा कमा सकते है। 


• मीशो ने प्रोड्क्ट कि फोटोज को सर्च करके सेम वैसा हि product सर्च करने ऑप्शन दिया है। मतलब फोटोज डालके प्रोड्क्ट सर्च करें। 


• अगर आपके पास मीशो credit है तो इससे आप प्रोड्क्ट कि कीमत को कम कर सकते है।


meesho ke ceo फोबर्स टॉप 30 मे आते है। मतलब meesho app fake nahi hai।





Meesho FAQ In Hindi



1. मीशो ऐप Use करने से पहले हमें कोई चार्ज देना पढ़ता है। 


नहीं यहाँ यूज़ करने कोई पैसे नहीं लगते बस आप जो आर्डर करगे उसका हि बिल आपको देना होगा। 



2. मीशो ऐप से हमें कोई नुकसान तो नहीं है। 


आपको इस मीशो ऐप से कोई भी किसी तरह का भी नुकसान नहीं है ये 100% Secure है इसपे आप भरोसा कर सकते


3. मिशो मे facebook पर कैसे reselling करें


facebook पर meesho reselling कैसे करें देखिये दोस्तों मीशो ऐप कि reselling करने के लिए facebook ने नया प्लेटफार्म लॉन्च किया है जो facebook marketplace है।


यहाँ आपको अपना page creat करना होगा facebook page कैसे बनाते है ये तो आपको पता हि होगा। अब page बना लेने के उसमें marketplace का ऑप्शन आ जाएगा अब आप अपने दोस्तों को request भेजे अपने प्रोड्क्ट को buy करने को कहे। 




4. क्या meesho credit को हम अपने bank account मे ट्रांसफर कर सकते है


नहीं मीशो क्रेडिट को सिर्फ आर्डर के समय प्राइस को कम करने के लिए यूज़ कर सकते है। 




आखरी बात  


Meesho app kya hai isse paise kaise kamaye। ये आर्टिकल आपको कैसे लगा कमेंट करके हमें ज़रूर बताए ताकि हमें भी आपके विचार से कुछ सीखने को मिले और आपको ये मीशो की पूरी जानकरी लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के फेसबुक और twitter पर ज़रूर शेयर करें। 

1 comment:

  1. Not just very interesting and informative, but hats off for the extensive research and listing of references which makes it so much more authentic. This is the best blog on Meesho I have read. Thank you. This helped me alot.

    ReplyDelete

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.