Ads

Whatsapp का इस्तेमाल करके पैसा कैसे कमाए 2021

दोस्तों क्या आपको पता है के Whatsapp का उपयोग करके पैसा कैसे कमाते हैं। अगर नहीं तो ये लेख आपको Whatsapp से पैसा कमाने का तरीका बताएगा। फेसबुक से पैसा कमाने के तरीके आपको हम बता चुके हैं। और अब हम आपको Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye 2021 मे सारे Tips और Trick। जानेगे आज हम लोग Whatsapp को फेसबुक से भी ज़्यादा इस्तेमाल करते है। और रोजाना हम अपने दोस्तों को Message, Link, images, और Video Share करते है। और एक से दूसरे और दूसरे व्यक्ति तीसरे को शेयर कर देता है। तो इतना हम डेली बेस पर Whatsapp का इस्तेमाल करते है। अगर हम इस Whatsapp को पैसा कमाने के लिए Use करे तो ये कितना अच्छा रहेगा। अब सवाल है। Whatsapp से पैसे पैसे कमाने के लिए हमें क्या करना होगा। तो चलिए सबसे पहले Whatsapp क्या है जानते है। 




व्हाट्सएप्प क्या है | What Is whatsapp in Hindi


Whatsapp एक Free Messaging Platform है। और इसकी मदद से हर कोई वयक्ति अपने दोस्तों और परिवार को message भेज सकता है। और इसके आलावा Video calling, Voice Message, Photos, और Document file, बहुत कुछ भेज सकता है।  


whatsapp आए दिनों update होता रहता है। और हर बार नए features ले कर आता है। इसी लिए Whatsapp popular हुआ है। और यह पुराने traditional message service से बेहतर है।


whatsapp आपको बहुत ज़्यादा security देता है। क्यों के इसमें end-to end encryption होती है। अगर आपको Whatsapp windows Pc Computer के लिए download करना है। तो whatsapp website पे जाके डाउनलोड कर सकते हैं। 

  





Whatsapp का Use करके पैसा कैसे कमाए 2021 | Whatsapp Se Paise Kamane ke Tarike 2021





1. Whatsapp Par Referral Karke Paise Kaise Kamaye


ऑनलाइन इंटरनेट पर बहुत सारी website, और App है। जिनको आप इस्तेमाल करने के साथ में आपको यहाँ एक Referral Link Provide करती है।


और इस link को आप अपने दोस्तों में share करते है। और जो भी लोग इस लिंक को क्लिक करते ही उस वेबसाइट या ऐप पर Redirect होते है। तो इसके बदले में आपको Website और App के द्वारा कमीशन दिया जाता है।


Referral Link कहा से प्राप्त करे। आप को Referral link  Paytm, Zomato, Uber, Phonepe, Google Play Store, इन ऐप वेबसाइट से मिल जाता है। आपको बस इनका Download Referral Link Copy करना है। और अपने Whatsapp Account में जाकर इसे Past कर देना है।


और फिर इसके बाद अगर कोई आपका friends इस पर क्लिक करके Download करता है। तो इसका कमीशन आपको मिल जाता है। जिस App से आपने Referral Link प्राप्त की थी। 





2. Whatsapp से Affiliate marketing कैसे करें


Whatsapp के ज़रिये Affiliate marketing करके पैसा कमाना। मतलब कोई Hosting, Services, या product की लिंक होंगी। जिसको अगर आप अपने Whatsapp Group में share करते है। तो आपको अच्छा कमीशन मिल जाता है।


और आप Amazon affiliate network भी Join कर सकते है। यहाँ account बना कर इसके affiliate network से  जुड़ सकते हैं। इसका कमिशन बहुत हाई रहता है। और अपने लिए यहाँ से  affiliate product link प्राप्त कर सकते हैं। 


Whatsapp पर एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें। अगर आपका Whatsapp Group है। और इसमें 200 से ज़्यादा Member है। तो आप आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा बना सकते हैं। 





3. Whatsapp पर URL Short करके पैसा कैसे कमाए


Whatsapp से Online पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है Link Short अब ये Link Shortner क्या है | और इससे पैसे कैसे कमाते हैं। इसे डिटेल में पड़े। पर ये तरीका सबसे अच्छा है।


Whatsapp पर Link short करके पैसा कैसे कमाए। आपको URL Short करने वाली साइट पर जाना है। इंटरनेट पर ऐसी कई सारी Url link Shortener Website है। जिस पे आप अपने original Link को छोटा बना सकते हैं। और Shrink किये गए Url के बदले में पैसे भी देती है।


आपको इस साइट पर एक account बना लेना है। और अपनी वेबसाइट का Page URL या Youtube URL को इस website पर short कर लेना है। और इस Short link को अपने Whatsapp group पे शेयर कर देना है। और जितने लोग इस लिंक को ओपन करके Original वेबसाइट जाएगा तो इसका आपको पैसा मिलेगा।


और Govt job notification, और College exam, Board exam, Result, आता है। तो इस की Main website के Url को Short करके अपने whatsapp group में शेयर करदे। 



URL Shortner Se Paise Kaise Kamaye 2021 


4. Whatsapp Par Product Selling कैसे करे और इससे पैसा कैसे कमाए


आप अपने खुद के प्रोडक्ट को यहाँ Sell कर सकते हैं। आपको ध्यान रखना है। आपके friends क्या क्या पसंद करते है। उसी के हिसाब से उन्हें प्रोडक्ट खरीदने को कहे। 


और आप दूसरे के प्रोडक्ट को भी Whatsapp पर Sell करके पैसा बना सकते हैं। इसके लिए आप Meesho App का उपयोग करे। ये एक Reseller Website है। और यहाँ आपको हजारों Product मिल जाते हैं।


और अगर आप Meesho के product को बिकवाते हैं। तो  Meesho के द्वारा आपको अच्छा कमीशन दिया जाता है। आपको बस अपने whatsapp Group में इसके product link को शेयर कर देना है। और जब कोई लोग उस product को buy करेगा। आपका कमीशन आपके Account में पहुँच जाता है। 





5. Whatsapp Status लिख कर पैसा कैसे कमाए


अगर आपको Whatsapp Status लिखने में महारत हासिल तो आप Status लिख कर भी पैसा कमा सकते हैं। इंटरनेट पर ऐसी कई सारे साइट है। जो whatsapp Status लिखने और Upload करने के पैसे देती है। ये वेबसाइट किसी से status इसलिए लिखवा ती है।


ताके वो अपने साइट पर अधिक Visiter को ला सके और हर दिन कुछ न कुछ पोस्ट पब्लिश होते रहे। whatsapp status लिखकर पैसा कमाने वाली वेबसाइट आपको इंटरनेट पे मिल जाएगी। पर आपको कम से कम 100 से 150 status लिखने होंगे तभी आप कुछ कमा पाएंगे। 





6. Jio Phone में Whatsapp से पैसे कैसे कमाए


अगर आप के पास Jio का Phone है। और आप सोच रहें है। क्या हम भी Jio phone से Whatsapp से पैसा कमा सकते हैं। तो हा दोस्तों आप बिल्कुल कमा सकते हैं।


इसके लिए ऊपर बताए गए सभी तरीके को अपने Jio Phone से करें। और Affiliate marketing, link shortener, product selling, अपने jio के phone में Whatsapp पर शेयर करे और पैसा कमाए। 




Blogger और wordpress पर free ब्लॉग कैसे बनाए

वेब होस्टिंग कहा से ख़रीदे 2021 हिंदी में full guide

Bounce Rate  क्या होता है और इसे कैसे कम करे

Robots.txt क्या है और सही Robots.txt कैसे बनाए



Whatsapp की पूरी जानकरी


मुझे यकीन है आपको Whatsapp Se Paisa Kamane ka Tarika समझ आया होगा और इसे आप ज़रूर फॉलो करेंगे। Whatsapp से पैसे कैसे कमाए इस लेख को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और ट्विटर पर साझा करें। 

1 comment:

  1. Thanks for sharing the best information, I am really enjoying reading your blog thanks again.

    ReplyDelete

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.